भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी निराश और दुखी थे। वहीं मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैन झंडे को उल्टा फहरा रहा है और भारतीय दर्शक ने उसे बताया कि आपका झंडा उल्टा है। तब जाकर उस पाकिस्तानी फैन ने अपना झंडा नीचे किया।मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने चार विकेटों से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद (51) और शान मसूद (52*) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की अहम पारी खेली। अब भारतीय टीम 27 अक्टूबर को अपने अगले मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगी। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत मिली है और इसी वजह से अब उनका कॉन्फिडेंस आने वाले मुकाबलों के लिए काफी बढ़ गया होगा।पाकिस्तानी फैन ने उल्टा लहराया पाकिस्तान का झंडाभारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है तो उनके फैंस में भी एक अलग तरह का मुकाबला चल रहा होता है। दोनों ही देशों के फैंस अपनी-अपनी टीम को बेहतर बताते हैं। वहीं इस पाकिस्तानी फैन का वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। Anshul Saxena@AskAnshulOr inko Kashmir chaiye.573079188Or inko Kashmir chaiye. https://t.co/fZYZudX6ldआपको बता दें कि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के फैंस के बीच मैच के दौरान द्वंद देखने को मिला है। दोनों ही देशों के फैंस एक दूसरे का मजाक उड़ाने से नहीं चूकते हैं।