दो बार की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) चैंपियन टीम वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के हेड कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। उन्हें आयरलैंड जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका टी20 वर्ल्ड कप में सफर भी समाप्त हो गया। यही वजह है कि फिल सिमंस ने कोच पद छोड़ दिया है।
दरअसल वेस्टइंडीज की टीम डायरेक्ट सुपर-12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। उन्हें सुपर-12 में जगह बनाने के लिए अपने ग्रुप की टॉप-2 टीमों में आना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। कुछ अप्रत्याशित हार की वजह से टीम अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर रही। वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को जरूर हराया लेकिन स्कॉटलैंड और आयरलैंड से उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप में आगे नहीं बढ़ पाए।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तक फिल सिमंस टीम के साथ बने रहेंगे
इसी शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दी है। बोर्ड ने बताया कि वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक टेस्ट सीरीज खेलना है। वह सिमंस की बतौर कोच आखिरी सीरीज रहेगी।
वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीत चुकी है। ये कारनामा करने वाली वो इकलौती टीम है लेकिन इस वर्ल्ड कप में उनका सफर काफी पहले ही समाप्त हो गया। निकोलस पूरन की अगुवाई में कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। खासकर बल्लेबाज उस हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अब टीम के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।