स्‍कॉटलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार हुई वेस्‍टइंडीज को हेड कोच ने लगाई फटकार, दिया बड़ा बयान 

West Indies v England - T20 International Series Fourth T20I
वेस्‍टइंडीज को स्‍कॉटलैंड के हाथों 42 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी

दो बार की टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) चैंपियन वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के नेतृत्‍व वाली कैरेबियाई टीम को स्‍कॉटलैंड (Scotland Cricket team) के हाथों 42 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

Ad

वेस्‍टइंडीज पर सुपर-12 राउंड में क्‍वालीफाई करने का संकट मंडराने लगा है। स्‍कॉटलैंड के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद हेड कोच फिल सिमंस ने वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजों को फटकार लगाई है।

सिमंस ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमारी बल्‍लेबाजी काफी निराशाजनक रही। हम थोड़े गैर पेशेवर रहे। जब हम बल्‍लेबाजी कर रहे हो तो जागने और पेशेवर दिखने की जरूरत है। गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत करके हमें अच्‍छी स्थिति में पहुंचाया, लेकिन बल्‍लेबाज लगातार विफल रहे।'

सिमंस ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि हमने क्‍या गलती की। मैंने अब तक ड्रेसिंग रूम में सवाल नहीं किए। पहले खिलाड़ी खुद को शांत कर लें। मुझे ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले खुद को शांत करने की जरूरत है। हमारे बल्‍लेबाजों ने आसानी से विकेट गंवाए। एक बल्‍लेबाज होने के नाते आप अपने विकेट पर ध्‍यान लगाते हैं। हम जब भी खेलते हैं तो रन रेट हमेशा ऊपर रहता है। फिर मायने नहीं रखता कि किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं।'

सिमंस ने कहा, 'हम विकेट गंवाते रहे। आसानी से विकेट गंवाए। मेरे ख्‍याल से हमने पिछले कुछ महीनों में इसमें सुधार करने की कोशिश की थी। मगर ऐसा लगा कि कुछ भी नहीं सीखा।'

वेस्‍टइंडीज की टीम ने आठवें ओवर तक 58 रन पर दो विकेट गंवाए थे और वह नियंत्रित नजर आ रही थी। फिर मार्क वॉट और माइकल लीस्‍क ने आठ ओवरों में 27 रन देकर पांच विकेट लिए और कैरेबियाई टीम लक्ष्‍य से 42 रन पहले ही ऑलआउट हो गई।

वेस्‍टइंडीज के ओपनर्स काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग थोड़ा परेशान नजर आए। एविन लुईस को टॉप ऑर्डर में मजबूती देने के लिए शामिल किया गया था क्‍योंकि वहां से क्रिस गेल का नाम गायब था। इसके अलावा जेसन होल्‍डर और ओडियन स्मिथ के बल्‍लेबाजी क्रम पर भी सवाल खड़े हुए। होल्‍डर सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए जबकि स्मिथ को 10वें नंबर पर भेजा गया।

सिमंस से पूछा गया कि बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव हार का कारण रहा तो उन्‍होंने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता। लोगों को ऊपर जाकर फर्क बनाना पड़ता है। लड़कों को अलग-अलग स्‍थान पर खेलना पड़ता है। स्‍कॉटलैंड के खिलाफ भी ऐसा ही था। मेरे ख्‍याल से जो बल्‍लेबाजी कर रहे थे, वो मजबूत हैं। हम आंकड़ों और अन्‍य चीजों पर ध्‍यान देने की बात करते हैं। मगर बल्‍लेबाजी करने वाले लड़के मजबूत हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे बहाना बनाया जा सकता है।' वेस्‍टइंडीज को अपना अगला मुकाबला बुधवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications