अगर मोहम्मद नवाज की गेंद वाइड ना जाती तो फिर मैं संन्यास ले लेता, अश्विन का चौंकाने वाला बयान

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की वाइड गेंद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वो गेंद वाइड ना जाती तो वो सीधा ड्रेसिंग रूम में भागते हुए जाते और अपने संन्यास का ऐलान कर देते।

दरअसल भारतीय टीम को जब आखिरी दो गेंद पर दो रन चाहिए थे तब दिनेश कार्तिक स्टंप आउट हो गए। अब एक गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन थे। अश्विन ने काफी चतुराई दिखाई और लेग साइड की दिशा में जा रही गेंद से छेड़छाड़ नहीं की और वो गेंद वाइड हो गई। इसके बाद उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी।

अगर गेंद मेरे पैड पर लग जाती तो फिर मैं संन्यास ले लेता - अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने जिस तरह से नवाज की गेंद को छोड़कर उसे वाइड कराया उसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है क्योंकि इसी वजह से मुकाबला बराबरी पर आ गया और भारतीय टीम के ऊपर से दबाव हट गया। ऋषिकेष कानितकर के साथ बातचीत के दौरान अश्विन ने उस वाइड गेंद को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर नवाज की गेंद टर्न हो जाती और आकर मेरे पैड पर लगती तो मैं सीधा ड्रेसिंग रूम में जाता और ट्विटर पर लिखता 'थैंक्यू सो मच, मेरा क्रिकेटिंग करियर काफी शानदार रहा और आप सभी को धन्यवाद।'

रविचंद्रन अश्विन ने इससे पहले अपने यू-ट्यूब चैनल पर बताया था कि उस आखिरी गेंद के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

'जैसे ही मैंने देखा कि गेंद लेग साइड में जा रही है, मैंने फैसला किया कि इसे छोड़ दूंगा और वो वाइड हो गई। जैसे ही मुझे वाइड के रन मिले उसके बाद मैं काफी रिलैक्स हो गया।'

Quick Links