भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में जबरदस्त तरीके से हराया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। उनकी इस पारी में हारिस रऊफ के खिलाफ उनके दो जबरदस्त छक्कों की काफी तारीफ हो रही है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली के सामने वाले छक्के की तुलना 2003 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा शोएब अख्तर के खिलाफ लगाए गए छक्के से की है। रवि शास्त्री के मुताबिक इस छक्के की तुलना उसी से करना सही है।
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे। ऐसे में 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हारिस रऊफ ने पहली चार गेंदें काफी अच्छी डाली। अब भारत को जीत हासिल करने के लिए आखिरी दो गेंदों पर बड़े शॉट्स की जरूरत थी। ऐसे में विराट कोहली ने दो जबरदस्त छक्के जड़ दिए। इनमें से उनका पहला छक्का काफी जबरदस्त था और इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
विराट कोहली ने दो सबसे महानतम शॉट्स खेले - रवि शास्त्री
इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में रवि शास्त्री ने विराट कोहली के इन दो छक्कों को महानतम शॉट्स बताया। उन्होंने कहा,
मैंने कई सालों तक इंडिया-पाकिस्तान के मैच खेले और देखे हैं। हारिस रऊफ के खिलाफ वो दो शॉट्स किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे महानतम शॉट्स हैं। उसकी तुलना केवल 2003 वर्ल्ड कप में शोएब अख्तर के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के छक्के से की जा सकती है। ये दोनों ही हमारे समय के महानतम क्रिकेटर हैं। तेंदुलकर ने वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों के सामने बेहतरीन पारी खेली थी और इस बार कोहली ने भी वही किया है। क्वालिटी फास्ट बॉलिंग के खिलाफ ये दोनों ही काफी जबरदस्त पारियां थी।