टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम के खिलाड़ियों की चोट प्रमुख समस्या रही है। एक बार फिर से टीम में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो को हैमस्ट्रिंग की चोट है और वह टूर्नामेंट के शेष भाग से बाहर हो गए हैं। आईसीसी ने अपनी वेबसाईट पर यह जानकारी प्रदान की है।
फर्नांडो को मंगलवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से श्रीलंका की सात विकेट की हार के अपने पहले और एकमात्र ओवर के दौरान अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। टीम के अधिकारियों ने टी20 विश्व कप के बाकी हिस्सों के लिए 27 वर्षीय खिलाड़ी को बाहर रखते हुए रिप्लेसमेंट को लाने का निर्णय लिया।
असिता फर्नांडो को टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उनको शनिवार को सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच के लिए श्रीलंका अपने एकादश में शामिल करने पर विचार कर सकता है।
फर्नांडो का बाहर होना टी20 विश्व कप खिताब जीतने की संभावना के लिए एक और झटका है। श्रीलंका की टीम इससे पहले ही दनुष्का गुणाथिलका (हैमस्ट्रिंग), दुष्मंथा चमीरा (पिंडली) और दिलशान मदुशंका (क्वाड) को पहले ही चोट के कारण बाहर बैठा चुकी है। श्रीलंका की टीम वर्तमान में ग्रुप 1 में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है और शनिवार को इन-फॉर्म कीवी टीम के खिलाफ उनका मुकाबला काफी अहम रहेगा। इस मैच में खराब खेल का मतलब यह है कि उनके लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो सकता है।