टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से कंगारू टीम सेमीफाइनल में जाने के लिए अभी अगर-मगर की स्थिति में है। वहीं इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो फिर उन्हें खुद को ही दोष देना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ग्रुप में इस वक्त तीसरे पायदान पर है। उनका आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ एडिलेड में है। अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उन्हें ये मुकाबला हर-हाल में काफी बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि उनका नेट रन रेट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से बेहतर रहे। कंगारू टीम तभी अंतिम-4 में जा सकती है, अगर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में से कोई टीम अपना आखिरी मैच हार जाए, या फिर ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट सबसे बढ़िया हो। हालांकि इस वक्त टीम का नेट रन रेट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों से ही खराब है।
घरेलू कंडीशंस में ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी सबसे मजबूत थी - रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा,
अगर टीम सेमी में नहीं जाती है तो फिर सवाल जरूर खड़े होंगे क्योंकि मैंने उन्हें टूर्नामेंट की टॉप-3 टीमों में रखा था। मुझे लगा था कि फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और इंग्लैंड में से किन्हीं दो टीमों के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को मैंने इसलिए चांस दिया था क्योंकि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जब उनसे यूएई की परिस्थितियों में बिल्कुल भी उम्मीदें नहीं थीं उन्होंने टाइटल जीतकर सबको चौंका दिया था। इस बार अपने घरेलू कंडीशंस में उनकी दावेदारी सबसे मजबूत थी क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने यहां पर काफी ज्यादा क्रिकेट खेला है। तैयारियों का जहां तक सवाल है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई बहाना नहीं बना सकती है।