पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शाहीन शाह अफरीदी एक ऐसे गेंदबाज हैं जो पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। रिकी पोंटिंग के मुताबिक अफरीदी धीरे-धीरे अपने लय में आ गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन शाह अफरीदी इंजरी का शिकार थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से ही पाकिस्तान टीम में वापसी की थी लेकिन उस तरह के लय में नहीं दिखे थे। वो उस तरह से विकेट नहीं ले पा रहे थे जिसके लिए जाने जाते हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने चार विकेट लेकर टीम को मैच जिताया और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। अब ऐसा लग रहा है कि वो अपने पूरे लय में आ गए हैं और बाकी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
शाहीन अफरीदी की भूमिका पाकिस्तान के लिए अब काफी अहम है - रिकी पोंटिंग
शाहीन अफरीदी अब विकेट चटकाने लगे हैं और इसी वजह से रिकी पोंटिंग को लगता है कि उनकी भूमिका अब पाकिस्तान के लिए काफी अहम होने वाली है।
पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत में कहा 'वो कह सकते हैं कि अभी पूरी तरह से वो लय में नहीं आए हैं लेकिन मैंने जितना देखा है उससे यही लगता है कि वो बेहतरीन तरीके से लय में हैं और अब पाकिस्तान टीम के लिए उनकी भूमिका काफी अहम होने वाली है।
रिकी पोंटिंग के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी भले ही इस वक्त अपने पीक पर नहीं हैं लेकिन अभी भी वो टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। कई बार चैंपियन प्लेयर को लगातार खिलाना होता है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा शाहीन अफरीदी लगातार बेहतर होते गए और अब वो अपने लय में आ गए हैं।