ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का टाइटल जीतने के लिए अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है तो फिर विराट कोहली (Virat Kohli) को लगातार इसी तरह से रन बनाते रहना होगा। रिकी पोंटिंग के मुताबिक विराट कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है।
दरअसल विराट कोहली के फॉर्म पर काफी समय से सवाल उठ रहे थे। हालांकि उन्होंने इस साल हुए एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद इस वर्ल्ड कप में वो अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 1065 रन बनाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली जैसे अनुभवी प्लेयर की जरूरत इस तरह के टूर्नामेंट में होती है - रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग के मुताबिक वो पहले से ही कह रहे थे कि टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट्स के लिए विराट कोहली का होना काफी जरूरी है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,
पिछले कुछ महीनों से अगर आप मेरे बयान को उठाकर देखें तो मैं यही कह रहा था कि विराट कोहली इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए कितने अहम हैं। जब आप इतने बड़े इवेंट में खेलने आते हैं तो फिर अपने अनुभवी स्टार प्लेयर्स की जरूरत होती है। हमने देखा कि किस तरह पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। अगर कोई दूसरा प्लेयर होता तो शायद ही उस परिस्थिति से टीम को जीत दिला पाता। टी20 में वैसे लोग ज्यादा सफल रहते हैं जिनके पास इस तरह के मैचों में जीत दिलाने का अनुभव हो। भारतीय क्रिकेट में इस वक्त विराट कोहली से बेहतर अनुभव शायद किसी के पास नहीं है।
भारतीय टीम ने अभी तक अपना बेस्ट खेल नहीं दिखाया है लेकिन विराट कोहली जरूर काफी बेहतरीन रहे हैं। अगर भारत को ये टूर्नामेंट जीतना है तो फिर विराट कोहली को इसी तरह से रन बनाने होंगे।