पैट कमिंस की जगह कैमरन ग्रीन को मिले ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में मौका, पूर्व कप्तान ने दी सलाह

Nitesh
Australia v Ireland - ICC Men
Australia v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में होने वाले अहम मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़े बदलाव का सुझाव दिया है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक अगर कंगारू टीम को बड़े मार्जिन से जीत हासिल करके अपना नेट-रेट सुधारना है तो फिर पैट कमिंस को ड्रॉप करके कैमरन ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।

Ad

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ग्रुप में इस वक्त तीसरे पायदान पर है। उनका आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ एडिलेड में है। अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उन्हें ये मुकाबला हर-हाल में काफी बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि उनका नेट रन रेट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से बेहतर रहे। कंगारू टीम तभी अंतिम-4 में जा सकती है, अगर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में से कोई टीम अपना आखिरी मैच हार जाए, या फिर ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट सबसे बढ़िया हो। हालांकि इस वक्त टीम का नेट रन रेट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों से ही खराब है।

रिकी पोंटिंग ने पैट कमिंस को ड्रॉप करने का दिया सुझाव

रिकी पोंटिंग ने इस मुकाबले को लेकर कहा 'अगर कंगारू टीम तेजी से रन बनाना चाहती है तो एक बदलाव उन्हें करना होगा। ये चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल फैसला है लेकिन शायद कमिंस को ड्रॉप करके कैमरन ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में लाया जाए। पैट कमिंस को लेकर कुछ निगेटिविटी है लेकिन ये भी देखना होगा कि ये खिलाड़ी काफी मुश्किल ओवर डालते हैं। जब आप डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हैं तो फिर रन बनने के चांस ज्यादा रहते हैं।'

रिकी पोंटिंग के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार थी लेकिन उन्होंने उस हिसाब से नहीं खेला।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications