"भाई ओपनिंग कर लो इंडिया की किस्मत बदल जाएगी," ऋषभ पन्त के फैन का निवेदन, वीडियो हुआ वायरल

cricket cover image

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया ने अब तक गेम खेले हैं और दोनों में जीत भी हासिल की है। ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को इन मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में भी पन्त नहीं खेलेंगे। इस बीच पर्थ में एक फैन की तरफ से पन्त को मज़ेदार बात कही गई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Ad

पन्त अक्सर फैन्स को ऑटोग्राफ देते रहते हैं और पर्थ में वह ऐसा ही कर रहे थे। कुछ लोगों को ऑटोग्राफ दिया और कुछ फैन्स के साथ सेल्फी भी ली। यह सब करने के बाद जब वह जा रहे थे अब तक फैन ने कहा "भाई, ओपनिंग कर लो, किस्मत बदल जाएगी इंडिया की।"

हालांकि पन्त इस पर कुछ बोले नहीं और वहां से चुपचाप चले गए। इसका वीडियो इंडियन एक्सप्रेस के ट्विटर हैंडल पर वायरल हो गया।

Ad

पिछले दो मैचों में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपन करने के लिए आए हैं लेकिन राहुल फ्लॉप रहे हैं। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ वह नहीं चल पाए। इसके बाद मांग उठने लगी कि पन्त को ओपन कराया जाए। हालांकि ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी शायद केएल राहुल ही खेलेंगे।

भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर पहले से ही दिनेश कार्तिक खेल रहे हैं। ऐसे में पन्त के लिए वहां भी जगह नहीं बन रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करते हुए आगे जाना चाहेगी। इस मैच में जीत से भारत की जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications