पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि ऋषभ पंत को किस पोजिशन पर खेलना चाहिए जहां पर वो सफल हो सकते हैं। उथप्पा के मुताबिक ऋषभ पंत को अगले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टॉप ऑर्डर में खिलाना चाहिए क्योंकि वहां पर वो काफी अच्छा खेलते हैं।
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। कई मैचों में उन्हें खिलाया नहीं गया था और जिन मैचों में उन्हें मौके मिले वहां पर उनकी बल्लेबाजी ज्यादा नहीं आई। इसी वजह से भारतीय टीम उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का फायदा नहीं उठा सकी।
ऋषभ पंत को टॉप-थ्री में बल्लेबाजी का मिले मौका - रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा के मुताबिक अगर ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में खिलाया जाए तो वो ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में उन्होंने कहा,
अगला वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में 2024 में खेला जाएगा। अगर हम वहां के कंडीशंस को देखें तो मेरे हिसाब से ऋषभ पंत को टॉप-थ्री में बैटिंग करना चाहिए। मेरे हिसाब से उन्हें या तो ओपन करना चाहिए या फिर तीसरे नंबर पर बैटिंग करना चाहिए। अगर आप उनके आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने तब बेहतरीन प्रदर्शन किया है जब टॉप-थ्री में वो खेले हैं। जब उन्होंने ओपन किया है या फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है तो फिर ज्यादा प्रभावशाली रहे हैं।
अगर एक प्लेयर सफल है और टेस्ट और वनडे क्रिकेट का मैच विनर है तो फिर आपको उस पोजिशन पर उसे जरूर खिलाना चाहिए। आपको उनके टैलेंट को और निखारना होगा और मैच विनर बनने का मौका देना होगा।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। हालांकि टी20 में वो बड़े स्टेज पर टीम के लिए उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।