विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत एक एक्स फैक्टर वाले प्लेयर हैं और इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए। रवि शास्त्री के मुताबिक ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं।
ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हालांकि पंत ज्यादा बड़ी पारी इस मैच में नहीं खेल पाए। एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए और पांच गेंद पर सिर्फ तीन रन ही बना सके।
हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ ऋषभ पंत ने बेहतरीन एप्रोच अपनाया था और उनके जल्द आउट होने से वो चिंतित नहीं हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है - रवि शास्त्री
वहीं रवि शास्त्री ने कहा है कि पंत को सेमीफाइनल मुकाबले में भी खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा 'दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन टीम प्लेयर हैं। हालांकि अगर आप इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जब खेलते हैं तो उनके अटैक को देखते हुए एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत होती है जो एक मैच विनर हो।'
रवि शास्त्री ने आगे कहा 'ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताया था। मैं ऋषभ पंत को खिलाऊंगा, क्योंकि वो एक एक्स फैक्टर हैं और सेमीफाइनल मुकाबले में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं।'