भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। उससे पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरूवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी काफी बेहतरीन लय में दिखे।विराट कोहली के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप काफी अहम होने वाला है। इसी वजह से वो अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं रोहित शर्मा भी चाहते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप में वो अच्छा करें। टीम का कप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। मैदान में इन दोनों ही बल्लेबाजों को जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से खेला अपना फेवरिट पुल शॉटभारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने पुल शॉट की प्रैक्टिस कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने काफी शानदार तरीके से ये शॉट खेला और गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया।Johns.@CricCrazyJohnsCaptain Rohit Sharma in full show in the practice session.1729209Captain Rohit Sharma in full show in the practice session. https://t.co/jytiNCD2SEवहीं एक दूसरे वीडियो में विराट कोहली गेंद को काफी अच्छी तरह से मिडिल करते हुए देखे जा रहे हैं। विराट कोहली को अभी तक दोनों ही वॉर्म-अप मैचों में नहीं खिलाया गया है। ऐसे में वो प्रैक्टिस सेशन में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी कर रहे हैं।Johns.@CricCrazyJohnsVirat Kohli timing the ball so well in the practice session.1819157Virat Kohli timing the ball so well in the practice session. https://t.co/LjJUkA8eLJआपको बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ दो सीरीज खेली और दोनों में ही विजयी रहे। हालांकि टीम के लिए जसप्रीत बुमराह की भरपाई करना आसान नहीं रहेगा। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, ऐसे में उन खिलाड़ियों को जल्द ही तालमेल बिठाना होगा। भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता प्लेयर्स की इंजरी है। एक के बाद एक लगातार कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं।