सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने पिच क्यूरेटर से की लंबी बातचीत 

India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सेमीफाइनल मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच की पिच को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि पिच कैसी होगी और कितने रन इस पर बन सकते हैं। वहीं मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पिच क्यूरेटर से काफी लंबी बातचीत की।

एडिलेड की अगर बात करें तो इसका डायमेंशन काफी अलग है। स्ट्रेट बाउंडी 90 मीटर का है लेकिन स्क्वायर बाउंड्री उतनी लंबी नहीं हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच जिस पिच पर मुकाबला होगा वो पूरी तरह से फ्रेश नहीं होगी। इस पिच पर सुपर -12 के मुकाबले हो चुके हैं। हालांकि इसको रोल किया गया है और पानी भी डाला गया है। पिच को लेकर सबके मन में कई तरह के कयास हैं और शायद इसी वजह से भारतीय कप्तान और कोच ने काफी देर तक पिच क्यूरेटर से बात की।

क्या युजवेंद्र चहल को मिलेगा एडिलेड में मौका ?

दरअसल एडिलेड की अगर बात करें तो यहां पर जो स्पिनर धीमा डालते हैं उन्हें मदद मिलती है। इसी वजह से कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि युजवेंद्र चहल को मौका दिया जाए। चहल को अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। अश्विन और अक्षर पटेल को ही आजमाया गया है। हालांकि ये दोनों गेंदबाज उस हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए हैं जैसा करना चाहिए। अश्विन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट जरूर लिए लेकिन इस परफॉर्मेंस के आधार पर ये नहीं कहा जा सकता है कि टूर्नामेंट में उन्होंने बेस्ट गेंदबाजी की है।

वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि पिच को देखने के बाद कंडीशंस के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा था,

हमारे पास जो 15 खिलाड़ी हैं उनको लेकर हम आश्वस्त हैं। जिस भी प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा वो हमें कमजोर नहीं बनाएगा बल्कि टीम को मजबूत ही करेगा। हमें वहां पर जाकर देखना होगा कि पिच कैसी है। मैंने एडिलेड के कुछ मैच देखे और पिच धीमी है और स्पिनर्स को ग्रिप मिलेगा और थोड़ा टर्न भी मिलेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications