रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की हार का कारण बताया

भारतीय टीम की यह पहली पराजय थी
भारतीय टीम की यह पहली पराजय थी

भारतीय टीम (Indian Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने पराजित कर दिया। कम स्कोर वाले इस मैच में दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। रोहित शर्मा ने हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी।

रोहित शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा। हमें यह तो पता था कि तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद है इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। रनों के मामले में हम थोड़े पीछे रह गए। हमने अच्छा मुकाबला किया लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी टीम आज बेहतर थी।

भारतीय कप्तान ने कहा कि जब आप दस ओवरों में 40/3 का स्कोर देखते हैं तो लगता है कि आप गेम में हैं। मार्करम और मिलर की मैच जिताऊ साझेदारी थी। हम फील्डिंग में खराब थे। हम अपने मौकों को नहीं भुना पाए। पिछले दो मैचों में हम फील्डिंग में काफी अच्छे थे। हम अपने मौके नहीं पकड़ पाए और कुछ रन आउट भी मिस कर गए। हमें इस गेम से सीख लेने की जरूरत है। मैंने देखा है कि आखिरी ओवर में स्पिनरों के साथ क्या होता है, इसलिए मैं दूसरे रास्ते पर जाना चाहता था। मैं तेज गेंदबाजों को सही समय पर ओवर डलवाना चाहता था। आपको किसी न किसी पॉइंट पर इनका उपयोग करना होता है। मिलर ने कुछ अच्छे शॉट जड़े।

India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 133 रनों का स्कोर हासिल किया। सूर्यकुमार यादव ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों का स्कोर बनाया। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह दक्षिण अफ़्रीकी टीम जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर आ गई।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment