भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमें बाबर आजम और रोहित शर्मा एक दूसरे से बात कर रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस के मन में यही सवाल चल रहा था कि आखिर बाबर आजम और रोहित शर्मा एक-दूसरे से क्या बात कर रहे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अब इसका खुलासा कर दिया है। बाबर आजम ने भी बताया कि रोहित शर्मा से उनकी क्या बात हुई।
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा 'हम अपने परिवार के बारे में बात करते हैं। हम अपने जीवन के बारे में बात करते हैं। आपने कौन सी कार खरीदी है? यही सब बातचीत हम करते हैं।'
मैं रोहित शर्मा से सीखने की कोशिश करता हूं - बाबर आजम
वहीं बाबर आजम ने भी बताया कि उनकी रोहित शर्मा से क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा ''रोहित शर्मा मुझसे बड़े हैं और मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके इनसे एक्सपीरियंस लूं। क्योंकि इन्होंने इतना खेला है। जितना सीखेंगे उतना हमारे लिए काफी अच्छा है।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी और वॉर्म-अप मैचों के जरिए वहां पर तैयारियों में लगी हुई थी। टीम इंडिया ने कुल मिलाकर अभी तक दो वॉर्म-अप मैच खेले हैं। एक मुकाबले में उन्हें जीत मिली तो दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि एक ग्रुप से केवल दो ही टीम सेमीफाइनल के लिए जा सकती हैं। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ही मैच हार गई तो फिर उनके सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा ही हुआ था, जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।