टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और इस मैच के प्लेइंग इलेवन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिन भी खिलाड़ियों को इस मैच में खेलना है उन्हें काफी पहले ही बता दिया गया है ताकि वो पूरी तरह से मानसिक तौर पर तैयार रहें। रोहित शर्मा के मुताबिक वो आखिरी समय पर प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ करने में विश्वास नहीं रखते हैं।
भारतीय टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी और वॉर्म-अप मैचों के जरिए वहां पर तैयारियों में लगी हुई थी। टीम इंडिया ने कुल मिलाकर अभी तक दो वॉर्म-अप मैच खेले हैं। एक मुकाबले में उन्हें जीत मिली तो दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि जिस ग्रुप में भारत है वहां से केवल दो ही टीम सेमीफाइनल के लिए जा सकती हैं। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ही मैच हार गई तो फिर उनके सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा ही हुआ था, जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया सुपर 12 से ही बाहर हो गई थी।
पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन तय हो गई है - रोहित शर्मा
वहीं रोहित शर्मा के मुताबिक टीम की तैयारी पूरी है और प्लेइंग इलेवन अभी से तय कर लिया गया है। उन्होंने कहा,
मैं आखिरी समय में किए गए फैसलों पर विश्वास नहीं करता हूं। हम अपने खिलाड़ियों को टीम चयन के बारे में पहले से ही सूचित करना चाहते हैं ताकि वो पूरी तरह से अपनी तैयारी कर सकें। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए हम पहले से ही प्लेइंग इलेवन तय कर चुके हैं और उन खिलाड़ियों को पहले ही बताया जा चुका है। मैं अंतिम वक्त पर फैसला करने में विश्वास नहीं करता और मैं चाहता हूं कि वो इस मैच के लिए अच्छी तरह से तैयारी करें।