भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) में से कौन सेमीफाइनल मुकाबले में खेल सकता है। रोहित शर्मा ने इसको लेकर एक नपी-तुली प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हर एक प्लेयर को पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है।
ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हालांकि पंत ज्यादा बड़ी पारी इस मैच में नहीं खेल पाए। एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए और पांच गेंद पर सिर्फ तीन रन ही बना सके।
अब ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दिनेश कार्तिक की वापसी होगी या फिर पंत को ही खिलाया जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा 'पिछले मैच में हमने पंत को इसलिए खिलाया था क्योंकि उन्हें गेम टाइम बिल्कुल भी नहीं मिला था। पर्थ में उन्होंने दो मैच जरूर खेले थे लेकिन वो प्रैक्टिस गेम थे। इसलिए हम उनको सेमीफाइनल से पहले एक मौका देना चाहते थे ताकि वो अपने आपको सेटल कर सकें।'
दोनों कीपर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा 'किसी को भी अचानक गेम में उतारना सही नहीं होता है, इसलिए हमने पंत को वो मौका दिया था। हमने सभी खिलाड़ियों से कह रखा है कि वो हर एक मुकाबले के लिए अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार रहें चाहे वो सेमीफाइनल मुकाबला हो या फिर लीग का मैच हो। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले हमें नहीं पता था कि सेमीफाइनल में हमारा सामना किससे होगा। इसलिए हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को मौका देना चाहते थे ताकि वो मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को काउंटर कर सके। हालांकि सेमीफाइनल मैच में कौन खेलेगा ये हम आपको अभी नहीं बता सकते हैं। दोनों ही कीपर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।'