मुझे कभी नहीं लगा था कि विराट कोहली खराब फॉर्म में हैं, रोहित शर्मा ने जीत के बाद दी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह की पारी खेली उसका हर कोई मुरीद हो गया है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को लेकर उनके मन में कभी नहीं था कि वो खराब फॉर्म में हैं। बल्कि विराट कोहली से उम्मीदें ज्यादा रहती हैं और इसी वजह से लोगों को लगता ऐसा था कि वो रन नहीं बना रहे हैं।

दरअसल एशिया कप से पहले तक विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं बोल रहा था जिस तरह से अभी वो खेल रहे हैं। उनके बल्ले से शतक नहीं लग रहे थे और इसी वजह से फैंस को लग रहा था कि विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं। हालांकि एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया और अब पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टी20 में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मैच जिताया।

विराट कोहली कभी खराब फॉर्म में नहीं थे - रोहित शर्मा

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली की पारी के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

विराट के बारे में मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि उनका फॉर्म सही नहीं है। वो इतनी ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा रहती हैं। इसलिए जब वो 30-40 रन भी बनाते हैं तो लोगों को वो ज्यादा नहीं लगता है। एशिया कप से ही वो काफी अच्छे लय में थे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक लगाया था। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने अपने अनुभव का प्रयोग किया।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। फैंस को पुराने विराट कोहली की झलक देखने को मिली और यही वजह रही कि इस वक्त केवल उनके बारे में ही बात हो रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment