पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हैं रोहित शर्मा के आंकड़े, टीम के लिए चिंता का विषय

1st T20 International: India v South Africa
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ उतने रन नहीं बना पाए हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तो वैसे काफी रिकॉर्ड अपने करियर में बनाए हैं। दुनिया की लगभग हर एक टीम के खिलाफ उन्होंने रनों का अंबार लगाया है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके आंकड़ें उतने अच्छे नहीं रहे हैं। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ उस तरह से रन नहीं बना पाए हैं जिस तरह के रन बनाने के लिए वो जाने जाते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है तो फिर एक हफ्ते पहले से ही उसका हाइप बनना शुरू हो जाता है। अभी तक वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने जिस तरह से पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम को हराया था उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के सामने चुनौती काफी बड़ी है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी टीम कई बार भारत को हरा चुकी है। भारत ने भी हराया है लेकिन पाकिस्तान ने बड़े स्टेज पर ज्यादा जीत हासिल की है।

रोहित शर्मा का औसत पाकिस्तान के खिलाफ काफी खराब रहा है

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों ही टीमों के कुछ प्लेयर्स पर भी निगाहें टिकी हुई होती हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा जरूर अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहेंगे। अगर पाकिस्तान के खिलाफ उनके रिकॉर्ड्स को देखें तो रोहित शर्मा ने अभी तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15.71 की साधारण औसत से केवल 110 रन ही बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 30 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा को किस तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा चाहेंगे कि वो मेलबर्न में जरूर रन बनाएं, क्योंकि अगर भारतीय टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर रोहित शर्मा का अपने पूरे लय में खेलना जरूरी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता