रोहित शर्मा ने किया खुलासा, क्यों दिया था अश्विन को 18वां ओवर

रोहित शर्मा ने इसके पीछे अपनी सोच का जिक्र किया
रोहित शर्मा ने इसके पीछे अपनी सोच का जिक्र किया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की पराजय के लिए डेविड मिलर की बैटिंग को जिम्मेदार माना जा सकता है। मिलर ने अश्विन के ओवर में दो लगातार छक्के जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए काम आसान कर दिया। उनको 18वां ओवर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिया था। उनके इस निर्णय पर सवाल भी खड़ा हुआ था, अब रोहित शर्मा ने इस फैसले का कारण बताया है।

रोहित शर्मा ने कहा कि मैं अपने तेज गेंदबाजों को सही जगह ओवर कराना चाहता था। इसलिए अश्विन को 18वें ओवर में लाया गया। आपको किसी पॉइंट पर ऐसा करना पड़ता है। मैं जानता हूँ कि अंतिम ओवरों में स्पिनरों के साथ क्या हुआ है इसलिए मैं अलग रास्ते से जाना चाहता था।

#TeamIndia fought hard but it was South Africa who won the match. We will look to bounce back in our next game of the #T20WorldCup . 👍 👍Scorecard ▶️ bit.ly/INDVSA-T20WC #INDvSA https://t.co/Q6NGoZokuE

गौरतलब है कि डेविड मिलर और एडेन मार्करम के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों को लगातार गेंदबाजी पर रखा। ऐसे में अश्विन का एक ओवर बच गया और उनको बाद में 18वें ओवर में लाना पड़ा। इस ओवर में डेविड मिलर ने अश्विन की गेंदों को निशाना बनाते हुए लगातार दो छक्के जमाए। यहाँ से रनों और गेंदों का अंतर कम हो गया और दक्षिण अफ्रीका की टीम का कार्य आसान हो गया।

अश्विन को 18वां ओवर देने के फैसले पर रोहित शर्मा की आलोचना भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली। हालांकि रोहित शर्मा के पास अन्य कोई विकल्प भी नहीं था। पांचवें गेंदबाज अश्विन ही थे, ऐसे में उनका बचा हुआ ओवर करवाना पड़ा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
2 comments