टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की पराजय के लिए डेविड मिलर की बैटिंग को जिम्मेदार माना जा सकता है। मिलर ने अश्विन के ओवर में दो लगातार छक्के जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए काम आसान कर दिया। उनको 18वां ओवर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिया था। उनके इस निर्णय पर सवाल भी खड़ा हुआ था, अब रोहित शर्मा ने इस फैसले का कारण बताया है।
रोहित शर्मा ने कहा कि मैं अपने तेज गेंदबाजों को सही जगह ओवर कराना चाहता था। इसलिए अश्विन को 18वें ओवर में लाया गया। आपको किसी पॉइंट पर ऐसा करना पड़ता है। मैं जानता हूँ कि अंतिम ओवरों में स्पिनरों के साथ क्या हुआ है इसलिए मैं अलग रास्ते से जाना चाहता था।
गौरतलब है कि डेविड मिलर और एडेन मार्करम के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों को लगातार गेंदबाजी पर रखा। ऐसे में अश्विन का एक ओवर बच गया और उनको बाद में 18वें ओवर में लाना पड़ा। इस ओवर में डेविड मिलर ने अश्विन की गेंदों को निशाना बनाते हुए लगातार दो छक्के जमाए। यहाँ से रनों और गेंदों का अंतर कम हो गया और दक्षिण अफ्रीका की टीम का कार्य आसान हो गया।
अश्विन को 18वां ओवर देने के फैसले पर रोहित शर्मा की आलोचना भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली। हालांकि रोहित शर्मा के पास अन्य कोई विकल्प भी नहीं था। पांचवें गेंदबाज अश्विन ही थे, ऐसे में उनका बचा हुआ ओवर करवाना पड़ा।