विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर लगातार आलोचना करने वाले लोगों को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के ऊपर हमेशा से टीम को बिल्कुल भी संदेह नहीं था, बस उन्हें कुछ बड़ी पारियों की जरूरत थी और एशिया कप से ही वो ये काम कर रहे हैं।
दरअसल विराट कोहली के फॉर्म पर काफी समय से सवाल उठ रहे थे। हालांकि उन्होंने इस साल हुए एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद इस वर्ल्ड कप में वो अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 1065 रन बनाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
रोहित शर्मा ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को सराहा
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट कोहली ने 44 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
मेरी राय में विराट कोहली की फॉर्म कभी खराब थी ही नहीं। बस कुछ पारियों की जरूरत थी। एशिया कप में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली। हमें उनके ऊपर कभी भी कोई शक नहीं था। जिस तरह से उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी की है वो काफी लाजवाब रही है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने एडिलेड में खेले गए अहम मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप के प्वॉइंट्स टेबल में अपने ग्रुप में पहले पायदान पर आ गई है।