भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में भारत के लिए शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं। इसके लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नेट्स में काफी तैयारी कर रहे हैं। शाहीन अफरीदी का मुकाबला करने के लिए रोहित शर्मा खास तरह की तैयारी कर रहे हैं, ताकि उन्हें इस दिग्गज तेज गेंदबाज के खिलाफ कोई दिक्कत ना हो।
शाहीन अफरीदी पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हुए थे। उन्होंने रोहित शर्मा को बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन भेज दिया था और पूरी भारतीय बैटिंग धराशायी हो गई थी। इस बार शाहीन अफरीदी काफी खतरनाक दिख रहे हैं और इसी वजह से इंडियन टीम उनका सामना करने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।
रोहित शर्मा ने लेफ्ट हैंडर थ्रोडाउन का नेट्स में सामना किया
रोहित शर्मा ने नेट्स में बाएं हाथ हाथ के गेंदबाज के थ्रोडाउन का सामना किया और जितना ज्यादा हो सके वी में खेलने की कोशिश की। शाहीन अफरीदी भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और इसी वजह से रोहित शर्मा ने भी लेफ्ट ऑर्मर का सामना किया।
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी हिस्सा लिया। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को चोटिल भी कर दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने एक कमाल की यॉर्कर डाली जो सीधा बल्लेबाज के पैर पर जाकर लगी। उनकी यॉर्कर इतनी घातक थी कि बल्लेबाज को दूसरे का सहारा लेकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। अफरीदी ने पिछली बार भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को काफी परेशान किया था और इस बार भी उनसे काफी बड़ा खतरा होगा। इसी वजह से टीम को उनसे सतर्क रहना होगा।