सचिन तेंदुलकर ने टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का महत्व बताया, क्या ऋषभ पंत को मिलेगा मौका ?

India v Sri Lanka - DP World Asia Cup
ऋषभ पंत को लेकर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का महत्व बताया है। सचिन तेंदुलकर के मुताबिक जब बाएं हाथ का बल्लेबाज खेल रहा होता है तो फिर गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे बल्लेबाजी में एक वैरायटी आ जाती है।

दरअसल भारतीय टीम में इस वक्त बाएं हाथ के बल्लेबाजों का ज्यादा विकल्प नहीं हैं। ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के रूप में केवल दो ही खिलाड़ी लेफ्टी हैं। हालांकि पंत को मौका मिलना मुश्किल है क्योंकि कार्तिक को उनकी जगह प्राथमिकता दी जा रही है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज टीम में वैरायटी लेकर आते हैं - सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के मुताबिक जब प्लेइंग इलेवन में आप बाएं हाथ के बल्लेबाज को खिलाते हैं तो उससे काफी फायदा होता है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा,

बिना किसी शक के बाएं हाथ के बल्लेबाज टीम के लिए काफी कीमती होते हैं। गेंदबाजों को उनके खिलाफ अपनी लाइन-लेंथ को एडजस्ट करना पड़ता है। इसके अलावा अगर वो लगातार स्ट्राइक रोटेट करें तो फिर फील्डर्स को भी इधर से उधर होना पड़ता है। गेंदबाजों को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।

भारतीय टीम में इस वक्त पंत और कार्तिक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। जब कार्तिक खेलते हैं तो पंत नहीं खेलते हैं जब पंत खेलते हैं तब फिर कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। दोनों खिलाड़ियों को एकसाथ नहीं खिलाया जाता है।

37 साल के कार्तिक ने आईपीएल के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर करीब तीन साल के बाद भारतीय टीम में वापसी की और इस वक्त बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर ऋषभ पंत की बात करें तो उनका परफॉर्मेंस लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में कई दिग्गजों ने पंत और कार्तिक की तुलना भी की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications