महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत (India Cricket team) की प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखने का महत्व समझाया और कहा कि इस तरह का बल्लेबाज टीम में वैल्यू जोड़ता है और वैराएटी भी पेश करता है।
भारत ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दी। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'बाएं हाथ के बल्लेबाज निश्चित ही मूल्य जोड़ते हैं। गेंदबाजों को सामंजस्य बैठाना पड़ता है। फील्डर्स को एडजस्ट करना पड़ता है। अगर बल्लेबाज निरंतर स्ट्राइक रोटेट करते हैं तो गेंदबाजों को इसमें आनंद नहीं आता है।'
भारतीय टीम के पास टॉप ऑर्डर में ऋषभ पंत एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अक्षर पटेल भी हैं, लेकिन वह निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम की योजनाओं को तब तगड़ा झटका लगा था, जब रविंद्र जडैजा घुटने में चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।
इस साल जून से पंत ने 15 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 23 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन है। इसके अलावा पंत की जगह पर लगातार सवाल खड़ा होता रहा क्योंकि मिडिल ऑर्डर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही और वह रन बनाने में सफल नहीं हुए।
एशिया कप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली व हैदराबाद में पंत को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया क्योंकि भारत ने अपनी मजबूत विकल्पों को मैदान पर उतारने पर ध्यान दिया था।
तेंदुलकर ने कहा, 'देखिए, मैं केवल टॉप तीन बल्लेबाजों के बारे में नहीं बोल रहा हूं। आप हमेशा एक टीम बनकर खेलते हैं और एक को देखना होता है कि क्या अच्छा कर रहा है। आप बस टॉप के दो या तीन के आधार पर नहीं जा सकते हैं। टीम के रूप में आपके पास क्या है, वो महत्वपूर्ण है और फिर पता लगाइए कि किसे कब भेजना है और साथ ही विरोधी टीम की ताकत का पता कीजिए।'
मास्टर ब्लास्टर ने बताया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से वह काफी प्रभावित हुए, जिन्होंने आईपीएल से अपनी साख बनाई। तेंदुलकर ने कहा, 'अर्शदीप ने काफी दम दिखाया और वह संतुलित लगते हैं। मैंने अब तक उनमें जो देखा, वो समर्पित लगते हैं क्योंकि आप देख सकते हैं कि एक खिलाड़ी की मानसिकता क्या हो सकती है।'
महान बल्लेबाज ने आगे कहा, 'अर्शदीप की सबसे अच्छी बात यह लगती है कि उनके पास योजना है। वो उसके लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रारूप में यह बहुत जरूरी है क्योंकि बल्लेबाज निकलकर अतिरिक्त शॉट्स खेलेगा। वो कुछ अनोखा करेगा। तो अगर आपके पास योजना है, उसके लिए समर्पित रहें।'