सैम करन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी का राज़ खोला

England v Afghanistan - ICC Men
England v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड (England) ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की और एक बेहतरीन शुरुआत की। इसका क्रेडिट सैम करन (Sam Curran) की घातक गेंदबाजी को जाता है। करन ने इस मैच में 5 विकेट लेते हुए अफगानिस्तान की टीम को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। करन ने अपने खेल और टीम के प्रदर्शन पर कुछ बातें कही।

सैम करन ने कहा कि हमने देखा कि जिस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने इसे काफी मुश्किल बना दिया था, हम जानते थे कि उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं। पहली जीत पाकर अच्छा लगा। हर टीम किसी को भी हरा सकती है। उम्मीद है कि हम आज के आत्मविश्वास को बुधवार के गेम में लेकर जाएंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच में जाएंगे।

करन ने आगे कहा कि उम्मीद है कि हम आत्मविश्वास के साथ खेल सकते हैं। इतने सारे गेम खेलने से बेहतर कोई तैयारी नहीं हो सकती है। यहां आकर जीत के साथ शुरुआत करना जाहिर तौर पर शानदार है। आयरलैंड के खिलाफ एक और मुश्किल मैच होगा। मैं गेंद के साथ जितना संभव हो, अनुकूल बनने का प्रयास करता हूं। मैं अलग-अलग चरणों में बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं और योगदान देता रहूंगा। इस समय वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं।

The first Englishman to take an IT20 five-fer! 🖐👏 #T20WorldCup | @CurranSM https://t.co/QrHPmJ8tJb

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन बैटिंग करने में नाकाम रही। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सही लाइन और योजना के साथ गेंदबाजी करते हुए उनको 112 रनों के कुल स्कोर पर आउट कर दिया। सैम करन का इसमें सबसे बड़ा रोल रहा। उन्होंने 10 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लेकर अफगानिस्तान टीम की कमर तोड़ दी। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड को भी परेशानी हुई लेकिन उन्होंने 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment