केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आगाज से पहले अच्छा फॉर्म दिखाया है। प्रैक्टिस मैचों में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह के शॉट्स इस वक्त केएल राहुल लगा रहे हैं, वैसे ही शॉट्स लगाने की जरूरत ऑस्ट्रेलिया में है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में केएल राहुल ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली थी। केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने 33 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए।
केएल राहुल काफी बेहतरीन लय में लग रहे हैं - संजय बांगर
जिस तरह के शॉट्स केएल राहुल ने लगाए उसे देखकर लगा कि इस वक्त वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं संजय बांगर ने उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
केएल राहुल ने हाल ही में काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। इस टूर पर उन्होंने बैक टू बैक अर्धशतक लगाए हैं। सबसे बेस्ट पार्ट ये रहा है कि वो उस लय में दिखे हैं जिसके लिए जाने जाते हैं। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से टाइम कर रहे हैं और काफी आसानी से बाउंड्री को क्लियर कर रहे हैं। टीम को इसी तरह के प्लेयर की जरूरत है जो इतनी आसानी से हिट लगा सके। भारतीय टीम इसी तरह से पहले छह ओवरों का फायदा उठा पाएगी। केएल राहुल का इस तरह का फॉर्म टीम के लिए काफी लाभदायक है।
आपको बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने भी केएल राहुल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,
जिस माइंडसेट और लय के साथ आप बल्लेबाजी के लिए जाते हैं उसके काफी मायने होते हैं। आप हर एक मैच में इस तरह की बल्लेबाजी नहीं देखेंगे। जब आप पहले बैटिंग करते हैं तो फिर ज्यादा रिस्क लेते हैं। वहीं जब रन चेज करते हैं तो फिर संभलकर खेलते हैं। हालांकि टी20 का मतलब है अपने आपको एक्सप्रेस करना। आप भले ही एक या दो ओवर तक संभालकर खेलें लेकिन उसके बाद अगले चार ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने ही होंगे। केएल राहुल ने इस मैच में जबरदस्त शॉट्स लगाए और वो बेहतरीन लय में थे।