पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने का पूरा गणित

Pakistan v Netherlands - ICC Men
Pakistan v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) की बांग्लादेश के ऊपर जीत से पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका लगा है। हालांकि पूरी तरह से अब भी पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें फ़िलहाल ग्रुप 2 में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

भारत के 4 मैचों में 6 अंक हैं और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 3 मैचों में 5 अंक हैं। पाकिस्तान 3 मैचों में सिर्फ 2 अंक के साथ ग्रुप 2 में 5वें स्थान पर है। पाकिस्तान का अगला मैच गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा और रविवार को उसका आखिरी मैच बांग्लादेश से होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका को भी नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे से खेलेगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पाकिस्तान से आगे हैं और अपने-अपने अंतिम मैच निचले रैंक की टीमों के खिलाफ खेलेंगी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। पाकिस्तान की टीम को पहले अपने दोनों मैच अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ किसी तरह का उलटफेर होने का इंतजार भी करना होगा। इसके बाद कुछ बात बन सकती है।

पाकिस्तान का पहला काम है कि वे दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार के मैच में पराजित कर दे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करते हुए अंकों की संख्या 6 तक लेकर जाए। इसके बाद यह उम्मीद करे कि जिम्बाब्वे की टीम भारत को हरा दे या दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़े।

हालांकि ऐसा होना भी काफी मुश्किल काम है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस ग्रुप की सबसे धाकड़ टीमें हैं। ऐसे में निचले रैंक वाली टीमों के खिलाफ दोनों टीमों की रणनीति भी मजबूत रहेगी। हालांकि पाकिस्तान को फ़िलहाल बाहर नहीं कहा जा सकता लेकिन रास्ता काफी कठिन है।

Quick Links

Edited by निरंजन