ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरूआत 16 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कुल सात शहरों में सभी मैचों का आयोजन होगा।
एडिलेड, जीलोन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और सिडनी में कुल मिलाकर 45 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी में 9 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा।
सुपर 12 स्टेज में कई बेहतरीन टीमें पहले से ही मौजूद हैं
सुपर 12 स्टेज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंज और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें पहले राउंड में हिस्सा लेंगी। चार और टीमें क्वालीफायर के बाद आएंगी।
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पिछले साल ही होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा,
ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी इवेंट के आयोजन को लेकर हम उत्साहित हैं। हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि सात शहरों में वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। 2020 में हमने आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया था। दो साल के बाद अब हमारा फोकस पूरी तरह से 2022 में होने वाले इंवेट पर है। 12 टीमों के नाम पहले ही कंफर्म हो चुके हैं। अन्य टीमें क्वालीफिकेशन के बाद ज्वॉइन करेंगी।
आपको बता दें कि यूएई में भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के बाद अब अगले टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचा है। अक्टूबर से नवंबर के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा और सभी टीमें अभी से अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं।