पाकिस्तान का खिलाड़ी हार के बाद फूट-फूटकर रोया, वीडियो हुआ वायरल

शादाब खान का एक वीडियो वायरल हुआ है
शादाब खान का एक वीडियो वायरल हुआ है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद खिलाड़ी मायूस हो गए। शादाब खान (Shadab Khan) रोने भी लगे थे। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई। जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराते हुए एक बड़ा उलटफेर किया। पाक टीम की हार के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

इस चौंकाने वाली हार ने शादाब को शारीरिक रूप से नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से तोड़ दिया और वह रोने लगे। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें अपने घुटनों पर गिरते और शर्मनाक हार पर रोते हुए देखा जा सकता है। ट्विटर पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को अपने सुपर 12 के शेष तीन मैच जीतने होंगे। हालांकि, अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने की उनकी संभावना अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर करेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम के लिए आगे का रास्ता तय करना काफी मुश्किल हो गया है।

Cricket can be so cruel sometimes.🫣😨 https://t.co/dY5VXrlddM

पाक टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुछ भी सही घटित नहीं हुआ है। भारत के खिलाफ हुआ मैच भी अंतिम गेंद तक गया था और वहां उनको पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ मुकाबला भी अंतिम गेंद तक गया और पाकिस्तानी टीम इसमें एक रन से हार गई। पाकिस्तान की टीम अब नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। सेमीफाइनल तक जाने के लिए अन्य टीमों का परिणाम अहम रहेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment