भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

पाकिस्तान (Pakistan) के ऑल राउंडर शादाब खान (Shadab Khan) का कहना है कि अहम मौकों पर गलती नहीं करके चैम्पियन बना जा सकता है। उन्होंने भारत (Indian Team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अहम मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टीम को किसी भी पोजीशन पर मेरी आवश्यकता होगी मेरा काम इसे पूरा करना है।

जियो न्यूज से बातचीत में शादाब ने कहा कि मैंने पहले भी ऊपर बल्लेबाजी की है और मुझे पता है कि मैं वहां प्रदर्शन कर सकता हूं। यही हाल नवाज का भी है। हम दोनों को किसी भी पोजिशन पर बैटिंग करने में मजा आता है। एक ऑलराउंडर होने के नाते मैं खेल के तीनों विभागों का लुत्फ उठाता हूं। किसी भी स्थिति में तैयार रहना और किसी भी स्तर पर गेंदबाजी करना मेरा काम है।

भारत के खिलाफ होने वाले पहले मैच को लेकर शादाब खान ने कहा कि इस मैच से पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट के अन्य मैचों के लिए टोन सेट होगी। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और जब आप एक टीम के रूप में अच्छा करते हैं, तो यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। मुझे उम्मीद है कि हम इसी गति से खेलना जारी रखेंगे।

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेला जाना है। हालांकि इस मैच में बारिश की संभावना जताई गई है। दोनों ही टीमों और फैन्स के लिए यह अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है।

पाकिस्तान की टी20 टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।

ट्रेवल रिजर्व: मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma