पाकिस्तान के टॉप क्रिकेटरों पर भड़के शाहीन अफरीदी, सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया 

Pakistan v Netherlands - ICC Men
शाहीन अफरीदी ने टॉप क्रिकेटर्स पर साधा निशाना

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टॉप क्रिकेटरों की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि जब पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर थी तब केवल फैंस ने ही टीम को सपोर्ट किया और पूर्व क्रिकेटरों ने बिल्कुल भी टीम का साथ नहीं दिया। अफरीदी के मुताबिक टीम को सपोर्ट तब चाहिए होता है जब वो हार रहे होते हैं।

दरअसल पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वो जिम्बाब्वे से भी हार गए थे। इसके बाद उन्हें दूसरी टीमों के हार-जीत पर डिपेंड रहना था। पाकिस्तान की टीम ने फिर नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।

अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए जरूरी ये था कि साउथ अफ्रीका की टीम या तो नीदरलैंड्स से हार जाए या फिर भारत की टीम जिम्बाब्वे से हार जाए। नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान का काम आसान कर दिया और उन्होंने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला वर्चुअल क्वार्टरफाइनल की तरह हो गया और पाकिस्तान ने इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

मुश्किल वक्त में भी टीम को सपोर्ट करना चाहिए - शाहीन अफरीदी

हालांकि टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पूर्व क्रिकेटरों पर निशाना साधा है और कहा है कि टॉप क्रिकेटर्स ने खराब फॉर्म के समय काफी आलोचना की थी। उन्होंने कहा,

फैंस की वजह से ही हम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उनकी दुआ है जो हम अच्छा परफॉर्म करते हैं। मेरा ये है कि कभी-कभी दिल को लगता है कि जो हमारे टॉप के क्रिकेटर हैं उनको चाहिए कि मुश्किल टाइम में टीम को सपोर्ट करें। ये नहीं कि हम सेमीफाइनल और फाइनल जीतें तो फिर सपोर्ट करें। टीम को सपोर्ट उस टाइम चाहिए जब टीम हारे। लोगों की दुआ की वजह से हम सेमीफाइनल में पहुंचे, उनका सपोर्ट हमेशा हमारे साथ है।

Quick Links