पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) पूरी तरह से फिट होकर वापस आ गए हैं और भारत के खिलाफ मुकाबले में वो खेलेंगे। उन्होंने प्रैक्टिस मैचों में भी हिस्सा लिया। शाहीन अफरीदी ने प्रैक्टिस मैच में काफी खतरनाक गेंदबाजी की। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने कहा है कि शाहीन ने जिस तरह की गेंदबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में की उसे देखकर भारत के ओपनरों केएल राहुल और रोहित शर्मा को डर लगने लगा होगा।
शाहीन अफरीदी को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए घुटने में चोट लग गई थी। इसकी वजह से उन्हें एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज भी मिस करनी पड़ी थी। हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी हिस्सा लिया। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को चोटिल भी कर दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने एक कमाल की यॉर्कर डाली जो सीधा बल्लेबाज के पैर पर जाकर लगी। उनकी यॉर्कर इतनी घातक थी कि बल्लेबाज को दूसरे का सहारा लेकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
शाहीन अफरीदी अपनी पूरी लय में हैं - टॉम मूडी
इसे देखकर लगता है कि शाहीन अब अपनी पूरी लय में आ गए हैं। वहीं टॉम मूडी ने विरोधी टीमों के लिए इसे एक बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने कहा,
शाहीन अफरीदी का ये रूप देखकर वर्ल्ड कप में सभी सलामी बल्लेबाजों को डर लगा रहा होगा। अफरीदी काफी कॉन्फिडेंट हैं और स्माइल कर रहे हैं। वो नई गेंद से काफी घातक हो जाते हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज के खिलाफ वो गेंद काफी खतरनाक थी।
आपको बता दें कि अफरीदी ने पिछली बार भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को काफी परेशान किया था और इस बार भी उनसे काफी बड़ा खतरा होगा।