मोहम्मद शमी की वापसी शाहीन अफरीदी से ज्यादा बेहतर रही है, पूर्व कोच की प्रतिक्रिया

मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी (Photo Credit - PCB)
मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी (Photo Credit - PCB)

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से ठीक पहले अपनी-अपनी टीमों में वापसी की है। शमी ने एक प्रैक्टिस मुकाबले में खेला और इस दौरान तीन विकेट चटका दिए। भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के मुताबिक शाहीन अफरीदी का कमबैक मोहम्मद शमी जितना अच्छा नहीं रहा है।

दरअसल शाहीन अफरीदी एशिया कप से पहले इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद से वो मैदान में वापसी नहीं कर पाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में ठीक होकर उन्होंने वापसी की है और वो भारत के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलेंगे। जबकि दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की बात करें तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही उन्हें टी20 में खिलाया नहीं गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में उन्हें सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी का मौका मिला और उसमें उन्होंने तीन विकेट चटका दिए।

शाहीन अफरीदी अभी अपनी लय में नहीं हैं - संजय बांगर

संजय बांगर के मुताबिक शमी की वापसी अफरीदी से कहीं ज्यादा बेहतर रही है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे नहीं लगता है कि शाहीन अफरीदी की वापसी मोहम्मद शमी जितनी बेहतर रही है। अच्छी बात ये थी कि उन्होंने एक भी अंदर आती हुई गेंद नहीं डाली और उनकी सारी गेंदें बल्लेबाज से दूर जा रही थीं। इसका मतलब ये हुआ कि क्रीज में अपनी पोजिशन को लेकर वो अभी तक पूरी तरह से कॉन्फिडेंट नहीं हैं।

शाहीन शाह अफरीदी की बात करें तो इस वक्त वो पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उन्होंने जो कारनामा किया था उसकी वजह से उनका कद टीम में काफी बढ़ गया था। हालांकि इस बार वो इंजरी से वापसी कर रहे हैं और देखने वाली बात होगी कि उनकी वापसी किस तरह की रहती है। अफगानिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में जरूर उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की।

Quick Links