शाहिद अफरीदी ने बताया भारत और इंग्लैंड में से किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

England v India - 1st Vitality IT20
भारत और इंग्लैंड के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है। शाहिद अफरीदी के मुताबिक इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से भारी रहेगा।

Ad

भारतीय टीम का सामना टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप में मिला-जुला रहा है। इंग्लैंड की टीम जहां आयरलैंड से हार गई थी तो वहीं भारतीय टीम को भी साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।

जो टीम कम गलती करेगी वही टीम जीत हासिल करेगी - शाहिद अफरीदी

हालांकि शाहिद अफरीदी को लगता है कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारतीय टीम से ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही है। उन्होंने पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,

दोनों ही टीमें लगभग बराबरी की हैं और इनका परफॉर्मेंस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। यहां तक कि इनके पिछले परफॉर्मेंस भी काफी अच्छे रहे हैं। लेकिन मेरी राय में इंग्लैंड का पलड़ा भारत के ऊपर 60-65 प्रतिशत भारी है। अगर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बात की जाए और यहां तक कि स्पिनर्स को भी देखा जाए तो फिर उनका कॉम्बिनेशन काफी शानदार दिखता है। हालांकि ये एक बड़ा मुकाबला है और जो भी टीम कम गलतियां करेगी और जिस टीम के सभी 11 खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देंगे वही जीत हासिल करेगी।

आपको बता दें कि केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की तरफ से रन बना रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम की पिछले कुछ सालों से ये आदत रही है कि वो नॉकआउट मुकाबलों में आकर हमेशा हारते रहे हैं। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से यही सिलसिला चलता आ रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने ये बड़ी चुनौती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications