अमित मिश्रा ने बाबर आजम के लिए किया था ट्वीट, शाहिद अफरीदी ने दी प्रतिक्रिया 

Ankit
मिश्रा के ट्वीट पर अफरीदी ने दी प्रतिक्रिया
मिश्रा के ट्वीट पर अफरीदी ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खराब बीत रहा है। उन्होंने अब तक हुए अपने तीन मैचों में निराश किया है। नीदरलैंड्स के खिलाफ भी बाबर कुछ कमाल नहीं कर सके थे। ऐसे में भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बाबर को लेकर एक ट्वीट किया था, जो अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को रास नहीं आया है। अफरीदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पर्थ में नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में बाबर आजम 4 रन पर आउट हुए थे, जिस पर अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'यह बुरा वक्त भी बीत जाएगा। मजबूत रहो बाबर।'

यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, क्योंकि यह बाबर के ही पुराने ट्वीट की नकल था। दिलचस्प बात यह है कि बाबर ने जुलाई में विराट कोहली के लिए इसी तरह का एक ट्वीट पोस्ट किया था। बाबर ने कोहली के खराब फॉर्म के दौरान उनका समर्थन करने के लिए इस तरह का ट्वीट किया था।

हालांकि, अब जब एक टीवी शो के दौरान अफरीदी से अमित मिश्रा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। पाकिस्तान के समा टीवी पर एक शो के दौरान अफरीदी ने कहा, "ये जो आप नाम ले रहे हैं अमित मिश्रा, ये भी भारत से खेला हुआ है क्या? ये स्पिनर था कि बल्लेबाज था? कोई बात नहीं। चलिए आगे बढ़ते हैं।'

बाबर के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप अब तक बेहद खराब रहा है। जहां उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दो मैचों में शिकस्त झेली थी। दूसरी तरफ वह बल्ले से अब तक दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। नीदरलैंड के खिलाफ रन आउट होने वाले बाबर के इस विश्व कप के स्कोर 0, 4 और 4 रहे हैं। यह पहला मौका है, जब बाबर लगातार तीन टी20 मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar