मोहम्मद रिजवान को बड़ा प्लेयर नहीं बताने पर भड़क गए शाहिद अफरीदी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर को कही ये बात

Glamorgan v Hampshire - NatWest T20 Blast
Glamorgan v Hampshire - NatWest T20 Blast

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को बड़ा प्लेयर नहीं बताया है। एक टीवी शो के दौरान अतुल वासन ने कहा कि भारत के पास जितने बड़े प्लेयर हैं उतने पाकिस्तान के पास नहीं हैं। इसके अलावा रिजवान ने लगातार पाकिस्तान को मैच नहीं जिताए हैं। शाहिद अफरीदी को अतुल वासन का ये बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि आपने अपने प्लेयर्स को सिर पर चढ़ा लिया।

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले से पहले दोनों ही देशों की तरफ से काफी बयान आ रहे हैं। इंडिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में मुकाबला खेला जाएगा। यही वजह है कि ना केवल फैंस बल्कि पूर्व क्रिकेटर भी काफी एक्साइटेड हैं।

पाकिस्तान के पास भारत जितने बड़े प्लेयर नहीं हैं - अतुल वासन

पाकिस्तान के समा टीवी और भारत के एबीपी न्यूज पर प्रोग्राम के दौरान शाहिद अफरीदी और अतुल वासन के बीच ये बहस हुई। अतुल वासन ने कहा,

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल समेत कई बड़े खिलाड़ी हैं क्योंकि इन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसलिए इनकी वर्ल्ड में रेटिंग भी है। पाकिस्तानी टीम ने भी किया है लेकिन अगर भारतीय टीम के स्टैंडर्ड से देखा जाएगा तो उन्होंने उतने बड़े स्तर पर ग्लोबल तरीके से नहीं किया है। रिजवान ने एक मैच जिताया और नवाज ने भी एक ही मैच जिताया लेकिन एक मैच जिताने से आप बड़े प्लेयर नहीं बन जाते हैं। हार्दिक पांड्या को भी हम काफी रेट करते हैं क्योंकि उन्होंने लगातार बॉलिंग से मैच जितवाए हैं और बैटिंग से भी। रिजवान बड़ा नाम नहीं लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ मैच नहीं जितवाए थे। पर अभी वो 3-4 बार परफॉर्म कर चुके हैं तो उनको भी रेटिंग मिलना चाहिए।

अफरीदी को अतुल वासन का ये बयान पसंद नहीं आया और इसके बाद उन्होंने भी जवाब दिया। अफरीदी ने कहा,

अभी जो बात कर रहे थे वो समझ नहीं आई। अपने प्लेयर्स को तो सिर पर चढ़ा लिया। पाकिस्तानी प्लेयर्स जो आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक और दो हैं उनको बिल्कुल नजरंदाज कर दिया।

Quick Links