टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) ने नीदरलैंड्स की टीम (Netherlands) को पराजित कर दिया। करीबी मुकाबले में नीदरलैंड्स ने भी अच्छी बैटिंग की लेकिन अंततः बांग्लादेश ने जीत दर्ज की। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी।
शाकिब अल हसन ने कहा कि जीत हासिल करना बहुत जरूरी था। मैंने (टी 20 विश्व कप) सभी संस्करण खेले हैं, लेकिन हम नहीं जीते और यह मेरे दिमाग में था। हम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और इससे हमें कोई फायदा नहीं हो रहा था। हम जानते थे कि 155 का स्कोर अच्छा होता, हम 10 रन शॉर्ट थे। तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हम तेज गेंदबाजी के महत्व को समझते हैं, हमें कुछ बहुत अच्छे गेंदबाज मिले हैं। तस्कीन हमारे लिए अच्छे गेंदबाज रहे हैं, उनके पास अनुभव और गति है। हमारी टीम के अधिकांश क्षेत्ररक्षक चुस्त और तेज हैं, मैदान में हम 5-10 रन बचा सकते हैं, और यह बड़ा अंतर हो सकता है।
बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 144 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अफीफ होसैन ने इसमें सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज ज्यादा खास नहीं कर पाए थे।
जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने अपने 5 विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद कॉलिन एकरमैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 62 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक नीदरलैंड्स की टीम 135 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 4 विकेट झटके।