भारतीय टीम (Indian Team) ने धमाकेदार तरीके से बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के ग्रुप 2 की तालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से बांग्लादेश की टीम को हराने में सफलता हासिल की। शाकिब अल हसन ने कहा कि हर बार ऐसा ही होता है। उन्होंने टीम की बैटिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।शाकिब अल हसन ने कहा कि जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो यही कहानी रही है। हम लगभग जीत के करीब होते हैं लेकिन लाइन पार नहीं कर पाते। दोनों टीमों ने इसका लुत्फ उठाया, यह शानदार गेम था और हम यही चाहते थे। अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना है।BCCI@BCCI.@imVkohli bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh in Adelaide. Scorecard bit.ly/INDVBAN-T20WC#T20WorldCup | #INDvBAN5631636.@imVkohli bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh in Adelaide. 👌 👌Scorecard ▶️ bit.ly/INDVBAN-T20WC#T20WorldCup | #INDvBAN https://t.co/R5Qsl1nWmfलिटन दास की धाकड़ बैटिंग को लेकर शाकिब ने कहा कि वह हमारे बेस्ट बल्लेबाज हैं। जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी की, उससे हमें काफी मोमेंटम मिला और हमने सोचा कि छोटी बाउंड्री में हम इस स्कोर का यहाँ पीछा कर सकते हैं। भारत के टॉप फोर पर नजर डालें तो वे बेहद खतरनाक हैं। हमारी योजना उन 4 को आउट करने की थी और इसलिए हमने तस्कीन को गेंदबाजी कराई। दुर्भाग्य से उन्होंने विकेट नहीं लिए लेकिन वह बहुत किफायती रहे। हम इस विश्व कप में बहुत आराम से और क्रिकेट के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं। हमें एक और मैच खेलना है और हम उस पर ध्यान देना चाहते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाए। सूर्यकुमार यादव ने तेजी से 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद बांग्लादेश ने 7 ओवर में 66 रन जोड़े और बारिश के कारण खेल रुक गया। बाद में बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन वे 145 रनों तक ही पहुँच पाए।