शाकिब अल हसन ने बताया बारिश के बाद मैच शुरू होने से पहले अंपायरों ने क्या कहा था

शाकिब अल हसन अंपायरों से बात करते हुए
शाकिब अल हसन अंपायरों से बात करते हुए

बारिश के बाद बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के बाद खेलने का निर्णय हमारा नहीं होता है।

शाकिब अल हसन ने कहा कि मैच में कई ऐसे क्षण आए जिन्हें हम निर्णायक क्षण कह सकते हैं। बेशक जिस तरह से लिटन बल्लेबाजी कर रहे थे, उनका रन आउट अहम था। बारिश के कारण खेल रुकने के बाद हमने लय खो दी। लेकिन हमारे हाथ में बारिश नहीं है, इसलिए हमें इसे स्वीकार करना होगा और उसी के अनुसार खेलना होगा।

शाकिब से पूछा गया कि क्या खेलने के हिसाब से मौसम सही था। इस पर उन्होंने कहा कि क्या हमारे पास कोई विकल्प था? किसको समझाएं? क्या मुझमें अंपायर को समझाने की क्षमता है? अंपायरों ने दोनों कप्तानों को बुलाकर बताया कि लक्ष्य क्या होगा, खेलने का नियम क्या है और हम कितने ओवर खेलेंगे। हमने अंपायरों का निर्णय स्वीकार कर लिया। मेरा मतलब है कि यह निर्णय है अंपायर करते हैं, हम निर्णय नहीं लेते हैं, आप जानते हैं कि हम यहां क्रिकेट खेलने के लिए हैं, दोनों टीमें पूरे 20 ओवर खेलना चाहती थीं।

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि बारिश से बाधा आई हुई लेकिन मैं खुश हूं कि जिस तरह से दोनों टीमों ने वास्तव में अच्छा खेला, हम 2016 विश्व कप की तरह इतने करीब थे लेकिन काफी करीब नहीं थे। विकेट थोड़ा फिसलन भरा था, जो गेंदबाजी पक्ष के बजाय बल्लेबाजी पक्ष के अनुकूल था और हमें इसे बहाना नहीं बनाना चाहिए।

गौरतलब है कि 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 7 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 66 रन बनाए थे। बारिश के बाद खेल फिर शुरू हुआ तब उनको 16 ओवर में 151 का लक्ष्य मिला और भारतीय टीम 5 रन से जीत गई।

Quick Links