पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) ने भारत के खिलाफ पहले मैच में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ मुकाबले में कई सारी चीजें ऐसी रही थीं जो टीम इंडिया के पक्ष में गई थीं और इसी वजह से भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी और पाकिस्तान वो मुकाबला हार गई थी।
दरअसल पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरूआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया था। इसके बाद विराट कोहली की जबरदस्त पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ये मुकाबला आखिरी गेंद पर अपने नाम कर लिया था।
कई सारी चीजें भारत के पक्ष में गई थीं - शान मसूद
वहीं शान मसूद ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'हम अहम मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। भारत के खिलाफ हम आखिरी गेंद पर हार गए थे। एक समय जब भारतीय टीम को 8 गेंद पर 28 रन चाहिए थे तो हमें लगा था कि हम मैच जीत सकते हैं। कई सारी चीजें भारत के फेवर में गईं। उन्होंने टॉस जीता और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए पिच बेहतर हो गई। कुल मिलाकर हमने काफी अच्छा खेला था।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में अपने पहले दो मैच हार गई थी। भारत के खिलाफ हार के बाद जिम्बाब्वे से भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त तरीके से वापसी की। अब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जबकि एक समय वो बाहर होने की कगार पर थे।