भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रन बना रहे हैं उसकी काफी तारीफ हो रही है। विराट कोहली ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में धुआंधार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। टी20 वर्ल्ड कप में उनके आंकड़े देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन काफी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के आंकड़े काफी गजब हैं।
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 1065 रन बनाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली के आंकड़े कमाल के हैं- शेन वॉटसन
शेन वॉटसन विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने कहा ''टी20 विश्व कप में 80 से ऊपर की औसत से एक हजार से अधिक रन, कमाल के आंकड़े हैं। टी20 क्रिकेट काफी जोखिम भरा होता है। बल्लेबाजी में जोखिम लेने पड़ते हैं और उन्होंने इतनी जबरदस्त औसत से रन बनाकर भारत के लिये इतने मैच जीते हैं।'
विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 4 मैचों में कुल 220 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनका स्कोर 82*, 62*, 12, 64* रन रहा है। विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए आने वाले मुकाबलों में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है तो फिर विराट कोहली को लगातार इसी तरह से रन बनाते रहना होगा। रिकी पोंटिंग के मुताबिक विराट कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है।