शिखर धवन ने T20 World Cup में भारत की जीत की संभावना पर कही बड़ी बात

3rd One Day International: India v South Africa
धवन ने सामूहिक प्रयास की बात कही है

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारतीय टीम (Indian Team) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जीत के आसार को लेकर प्रतिक्रिया दी है। धवन ने कहा है कि भारतीय टीम को अपनी नर्व्स को नियंत्रण में रखना होगा। भारतीय टीम रविवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया इसे जीतकर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी।

धवन ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि उन्हें अच्छी क्रिकेट खेलनी है और हर कोई अपनी भूमिका जानता है। टीम तब जीतती है जब हर कोई अच्छा प्रदर्शन करता है क्योंकि आप एक व्यक्ति के फॉर्म पर चैंपियनशिप नहीं जीत सकते। हर कोई अच्छा कर रहा है और यह भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। उन्हें कम गलतियाँ करने और मोमेंटम को नियंत्रित करने की आवश्यकता है। आपको नर्व्स को नियंत्रित करने की जरूरत है। यह सब गेम में दबाव को झेलने के बारे में है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया को बैटिंग में उन्होंने गाइड किया है। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, शमी और भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है।

India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup
India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम तालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में टीम इंडिया को जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। ज़िम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को हराते हुए एक बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।

मेलबर्न में इस गेम को लेकर बारिश का पूर्वानुमान नहीं है और पूरा मैच होने की उम्मीद जताई गई है। भारतीय टीम इस गेम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now