शोएब अख्तर पाकिस्तान टीम पर भड़के, तीखे बयानों की बारिश की

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ मैच में पाकिस्तान (Pakistan) की हार के बाद पूर्व खिलाड़ियों के बयान देखने को मिले हैं। पाकिस्तानी टीम की हर तरफ आलोचना भी हो रही है। इस क्रम में पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम भी शामिल हो गया है। अख्तर ने हार को शर्मनाक कहा है।

ट्विटर पर शोएब अख्तर ने कहा कि सबसे ज़्यादा विनम्र शब्दों में कहूँ तो यह शर्मनाक है। इसके अलावा उन्होंने वीडियो बनाकर सलेक्टरों और टीम मैनेजमेंट को औसत दर्जे का करार दिया और कहा कि ऐसे लोगों को और रख लो। यह आउटकम आया है और मैं काफी ज़्यादा निराश हूँ। आप जिम्बाब्वे से हार गए हैं, क्वालीफाई करना भी मुश्किल हो गया है। आपने खुद को इस तरह की स्थिति में क्यों डाला। दो महीने पहले ही मैंने कहा था कि औसत लोगों को सलेक्ट करो और औसत दर्जे का रिजल्ट प्राप्त करो।

जिम्बाब्वे की टीम के कम स्कोर के बाद भी पाकिस्तानी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 129 रन बनाए और अंतिम गेंद पर एक रन से मैच हार गई।

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान की टीम को अब अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। सेमीफाइनल का रास्ता पाकिस्तान के लिए लगभग बंद हो गया है। पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पिच के उछाल का अच्छा उपयोग किया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma