पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल हारने के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के इंजरी की चर्चा काफी हो रही है। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि जिस वक्त अफरीदी चोटिल हुए उसको लेकर कुछ किया नहीं जा सकता था। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस मैच में शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इंजरी का शिकार हो गए। शाहीन शाह अफरीदी ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 2.1 ओवर गेंदबाजी की और 13 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लेते हुए शाहीन अफरीदी इंजरी का शिकार हो गए और उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वो ऐसे समय में मैदान से बाहर हुए जब उनकी गेंदबाजी की टीम को सख्त जरूरत थी। अफरीदी ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पवेलियन भेज दिया था और टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई थी। हालांकि उनकी इंजरी की वजह से टीम को बड़ा झटका लगा।
मेन गेंदबाज के चोटिल होने पर समस्या बढ़ जाती है - शाहीन अफरीदी
शोएब अख्तर ने शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया। मैच के बाद जी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जब आपके मेन बॉलर अनफिट हो जाते हैं तो फिर दिक्कतें आती हैं। शाहीन अफरीदी कभी भी पूरी तरह से फिट नहीं थे। हालांकि हम पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर नहीं डाल सकते हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले 2-3 मैचों से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन ये वर्ल्ड कप फाइनल है। अगर आपकी टांग टूट जाए तो फिर टूट जाए, बस दौड़ते रहिए और कुछ कीजिए। लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं था। ये वर्ल्ड कप का फाइनल है और आप एक युवा खिलाड़ी का करियर दांव पर लगा रहे हैं। अब आप रिस्क लेना चाहते हैं या नहीं एक कप्तान के तौर पर आपको ये फैसला लेना है। ये काफी मुश्किल फैसला है।