साउथ अफ्रीका की टीम भारत से काफी ज्यादा बेहतर है, बड़े मुकाबले को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने दी प्रतिक्रिया

South Africa v Bangladesh - ICC Men
South Africa v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पर्थ में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका के पास जितना बेहतरीन पेस अटैक है उसे देखते हुए उनकी टीम भारत से काफी ज्यादा बेहतर है।

रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी। टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीतती है तो सेमीफाइनल में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। इसी वजह से टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

हालांकि दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ में खेला जाना है, जहां पर काफी उछाल तेज गेंदबाजों को मिलता है। साउथ अफ्रीका के पास काफी खतरनाक पेस अटैक है और यही वजह है कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए इसे एक बड़ी चुनौती की तरह माना जा रहा है।

साउथ अफ्रीका को एक और तेज गेंदबाज खिलाना चाहिए - टॉम मूडी

वहीं टॉम मूडी ने कहा है कि अपने पेस अटैक की वजह से साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

पर्थ में हमें पेस और बाउंस देखने को मिला है। अपने पेस अटैक की वजह से साउथ अफ्रीका कहीं ज्यादा बेहतर टीम है। तबरेज शम्सी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, मैं उनकी खिलाफत नहीं कर रहा लेकिन टीम के बैलेंस को देखते हुए साउथ अफ्रीका को एक और पेसर खिलाना चाहिए।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर उनके सेमीफाइनल में जाने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। वहीं इंडियन टीम अगर जीत हासिल करती है तो फिर वो सेमीफाइनल में चले जाएंगे। पाकिस्तान की निगाहें इस मैच पर ज्यादा होंगी क्योंकि वो चाहेंगे कि साउथ अफ्रीका ये मुकाबला हार जाए।

Quick Links