श्रीलंका की टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुरी खबर

Pakistan v Sri Lanka - Final DP World Asia Cup
श्रीलंका की टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान दिख रही है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में श्रीलंका (Sri Lanka) को सुपर 12 चरण में पहुंचने की खोज में एक बड़ा झटका लगा है, जिसमें इन-फॉर्म तेज गेंदबाज दुश्मांथा चमीरा चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह कसुन रजिता को टीम में शामिल किया गया है। इस टीम से चोट की यह एकमात्र खबर नहीं हैं। कुछ और खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल हैं।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और उनकी जगह अशेन बंडारा को टीम में शामिल किया गया है, जो एक ट्रेवल रिजर्व खिलाड़ी हैं। मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात पर श्रीलंका की 79 रनों की बड़ी जीत के दौरान गेंदबाजी करते हुए चमीरा ने अपने बाएं पाँव की पिंडली को चोट पहुंचाई और टीम के अधिकारियों ने रजिता को शेष टूर्नामेंट के लिए बुलाते हुए बैकअप लेने का निर्णय लिया।

संयुक्त अरब अमीरात को भी टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा और हरफनमौला जवार फरीद पैर में फ्रैक्चर के कारण चोटिल हो गए और उनकी जगह फहाद नवाज को टीम में शामिल किया गया है।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम से रीस टॉपली भी चोटिल हो गए थे। उनकी जगह टीम में टाइमल मिल्स को शामिल किया गया है। मिल्स को ट्रेवल रिजर्व के रूप में रखा गया था। अब इंग्लैंड ने उनको अपनी मुख्य टीम में शामिल कर लिया है। इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि टीम में खाली जगह को वह बिना किसी रुकावट के भरेंगे और प्रदर्शन से योगदान देंगे। हालांकि टॉपली की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका होगी। संयोग से 2021 के टी20 टूर्नामेंट में जब मिल्स बाहर हुए थे, उस समय टॉपली ने उनकी जगह ली थी।

सुपर 12 चरण से पहले क्वालीफायर मुकाबले चल रहे हैं। श्रीलंका की टीम को अपने पहले मैच में नामीबिया से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने अगले मैच में जीत दर्ज की थी। एक मैच अभी बाकी है।

Quick Links

Edited by निरंजन