भारतीय टीम (Indian Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में पाकिस्तान (Pakistan Team) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। मेलबर्न में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के अभियान की शुरुआत वाला मुकाबला है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में तैयारी को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अहम प्रतिक्रिया दी है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में गावस्कर ने कहा कि जहां तक बल्लेबाजों का सवाल है, क्योंकि उन्हें इस बात का काफी अंदाजा होगा कि नई गेंद के गेंदबाज क्या कर रहे हैं, शाहीन शाह अफरीदी क्या करते हैं। तो यह एक बल्लेबाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू बन जाता है। इसलिए वे पहली बार की तुलना में बहुत बेहतर तरीके से तैयार हैं जब शाहीन अफरीदी ने उन 2-3 ओवरों में भारत के हाथों से खेल छीन लिया।
गौरतलब है कि इस साल भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एशिया कप में दो मुकाबले खेले गए थे। दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की थी। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने नई गेंद से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान किया था। उस तरह की स्थिति से बचने के लिए भारतीय टीम ने कोई योजना जरुर बनाई होगी।
पाकिस्तान की टीम की तेज गेंदबाजी संतुलित दिखाई दे रही है। हालांकि बल्लेबाजी में बाबर आज़म और रिज़वान के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो सकते हैं। टीम इंडिया को इनके लिए योजना बनानी होगी। बारिश के आसार भी हैं, ऐसे में दोनों टीमों के फैन्स को निराशा हो सकती है। हर कोई चाहता है कि बारिश का खलल देखने को न मिले।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।