टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयानों की सुनील गावस्कर ने तारीफ की है। गावस्कर ने कहा है कि इससे टीम को ऑस्ट्रेलिया में अपना स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न में मुकाबला खेला जाना है।
इंडिया टुडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि यह कप्तान का जनता के साथ-साथ अपनी टीम के सामने बात रखने का एक बहुत अच्छा तरीका है। हाँ, विश्व कप में पिछली बार हमें हराने के बाद पाकिस्तानियों को हराना एक चुनौती होगी। यह भी एक चुनौती होगी कि उनके खिलाफ गेंदबाजी कैसे करनी है। जिस पल आप इसे एक चुनौती के रूप में प्रस्तुत करते हैं, यह हर किसी के लिए अपने खेल को बढ़ाने के लिए एक प्रोत्साहन बन जाता है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हुए मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। पाक टीम ने 10 विकेट के अंतर से भारतीय टीम को पराजित कर दिया था। इसके बाद एशिया कप में भी दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। यहाँ मामला बराबरी पर समाप्त हुआ था। अब एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच मैच है। दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह पहला ही मुकाबला है। ऐसे में जीत दर्ज करते हुए आगे जाने का मकसद दोनों तरफ से होगा।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया गया है। देखना होगा कि दोनों टीमों की तरफ से इस मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन किया जाता है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।